उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

कांग्रेस की नैया के खेवैया बने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, हरक और प्रीतम को भी जिम्मेदारी

Listen to this article

देहरादून, 11 नवम्बर। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की कमान एक बार फिर गणेश गोदियाल को सौंप दी है। हाईकमान ने इस नियुक्ति के साथ ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में व्यापक ओवरहालिंग की है। इसके तहत प्रचार अभियान समिति की कमान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत को सौंपी गई है। इसके साथ ही परगट सिंह के स्थान पर मनोज यादव को प्रदेश सह प्रभारी बनाया गया है।

पहाड़ और मैदान दोनों को साधने की कोशिश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नियुक्तियों को औपचारिक रूप से मंजूरी दी है। पार्टी ने कुल 27 संगठनात्मक जनपदों के अध्यक्षों की भी घोषणा की है, जिससे प्रदेश के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का संदेश दिया गया है। गणेश गोदियाल, जो वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य हैं, को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपकर हाईकमान ने पहाड़ और मैदान दोनों क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है।

2027 विधानसभा चुनाव को किया गया है तारगेट
वहीं, प्रीतम सिंह और डा.हरक सिंह रावत को अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की दिशा में स्पष्ट संकेत दिए हैं। हाईकमान ने निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा है, ताकि उनका अनुभव संगठनात्मक निर्णयों में काम आ सके।

तीन महीने से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट
पिछले तीन महीनों से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया, जिसमें प्रत्येक जनपद के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इन पर्यवेक्षकों ने जमीनी स्तर पर आम कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद किया, ताकि प्रभावशाली और जनाधार वाले नेताओं की पहचान की जा सके।

इन विस्तृत संवाद और जमीनी सर्वेक्षणों के बाद पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंप दी। रिपोर्टों के आधार पर वरिष्ठ नेताओं और पर्यवेक्षकों के साथ व्यक्तिगत परिचर्चा की गई और अंततः प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं। इस ओवरहालिंग से पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आगामी चुनावों में संगठनात्मक मजबूती के साथ मैदान में उतरना और पार्टी की पकड़ को बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य है।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष
भूपेंद्र सिंह भोज- अल्मोड़ा, अर्जुन चंद्र भट्ट- बागेश्वर, सुरेश डिमरी- चमोली, चिराग सिंह फर्त्याल- चंपावत, डा जसविंदर सिंह गोगी- देहरादून महानगर, गोविंद सिंह बिष्ट- हल्द्वानी महानगर, अल्का पाल- काशीपुर महानगर, ममता रानी- रुद्रपुर महानगर, उत्तम असवाल- देवप्रयाग, मनोहर सिंह टोलिया- डीडीहाट, बालेश्वर सिंह- हरिद्वार, अमन गर्ग- हरिद्वार महानगर, विकास नेगी- कोटद्वार ग्रामीण, मीना देवी- कोटद्वार महानगर, राहुल छिमवाल- नैनीताल, संजय किशोर- पछवादून, मोहित उनियाल- परवादून, विनोद सिंह नेगी- पौड़ी गढ़वाल, मुकेश पंत- पिथौरागढ़, दिनेश चौहान- पुरोला, दीपक किरोला- रानीखेत, फुरकान अहमद- रुड़की ग्रामीण, राजेंद्र कुमार चौधरी- रुड़की महानगर, कुलदीप कंडारी- रुद्रप्रयाग, मुरारी लाल खंडवाल- टिहरी गढ़वाल, हिमांशु गाबा- उधम सिंह नगर, प्रदीप सिंह रावत- उत्तरकाशी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button