
यमकेश्वर, 1 दिसम्बर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरिराज सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ चेतन भट्ट ने एड्स के बारे में स्वयंसेवियों को जानकारी दी, जिसमें उन्होंने इस वायरस के फैलने के कारण एवं रोकथाम के उपाय की जानकारी दी।

जूलॉजी के प्रोफेसर डॉ मनवीर कंडारी ने एड्स के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 के आखिर तक दुनियाभर में लगभग 40.8 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। इस साल 13 लाख नए मामले भी सामने आए जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई।

योग प्रशिक्षक नरेश राणा जी ने योग के माध्यम से इम्यून सिस्टम मजबूत करने स्वाथ्य रहने के गुण बताए। दो स्वयंसेवी कु मेघा एवं आयुष कुमार ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी। इस वर्ष की थीम हमें याद दिलाती है कि एड्स से लड़ाई सिर्फ दवाओं या चिकित्सा तक सीमित नहीं, यह सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार और मानवीय संवेदना की लड़ाई है। इस अवसर पर डॉ सुनील प्रसाद, डॉ राम सिंह सामंत, महाविद्यालय के सभी स्टाफ एवं स्वंसेवी उपस्थित रहे।



