खेलदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट कोच बनने का मौका, 26 खेलों में वैकेंसी

सार्थक पहल.काम। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को असिस्टेंट कोच की जरूरत है। इसके लिए स्विमिंग, साइकलिंग, जूड़ो, शूटिंग, खो-खो समेत कुल 26 खेलों में रिक्तियां निकाली गई हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रजिस्ट्रेशन की विंडो 1 फरवरी से खोलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर अप्लाई कर सकेंगे। यहां सभी खेलों की लिस्ट भी दी गई है, जिसमें वैकेंसी हैं।
पद की डिटेल्स
स्विमिंग-26, एथलेटिक्स-28, साइकलिंग-12, जिम्नास्टिक्स-12, रेसलिंग (कुश्ती)-22, केनोइंग-7, जूड़ो-6, रोइंग-11, शूटिंग-28, बॉक्सिंग-19, तलवारबाजी-11, वेटलिफ्टिंग-10, ताइक्वांडो-11, आर्चरी-12, टेबल टेनिस-14, बैडमिंटन-16, टेनिस-8, बास्केटबॉल-12, वालीबॉल-10, फील्ड हॉकी-13, फुटबॉल-12, हैंडबॉल-6, कबड्डी-6, खो-खो-2, सेपकटकरा-3, वुशु-6, कुल 323
असिस्टेंट कोच के लिए योग्यता क्या चाहिए?
SAI NS-NIS, पटियाला या किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोचिंग डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए। या ओलंपिक/पैरालंपिक/एशियाई गेम्स/वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ सर्टिफिकेट कोचिंग कोर्स। या द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग कें उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
भर्ती निकाय-भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
पद-असिस्टेंट कोच
वैकेंसी-323
आवेदन शुरू होने की तारीख-1 फरवरी 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख-15 फरवरी 2026
आयुसीमा-अधिकतम 30 वर्ष तक
सैलरी-लेवल-06 35400-112400/- प्रति माह तक
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा, कोचिंग एबिलिटी टेस्ट
भर्ती का नोटिफिकेशन-https:// sportsauthorityofindia.nic.in/ sai_new/public/assets/uploads/ jobs/1768564191_Assistant_ Coach_Notification-FINAL_15. 01.2026%20(1).pdf
आवेदन करने का लिंक-https:// sportsauthorityofindia.nic.in/ sai_new/job-opportunities
लिखित परीक्षा का पैटर्न
असिस्टेंट कोच की लिखित परीक्षा उनकी नॉलेज को परखने के लिए रखी गई है। यह एग्जाम कुल 100 मार्क्स का होगा। जिसमें स्पोर्ट्स की नॉलेज से 65 मार्क्स, स्पोर्ट्स साइंस से 25 मार्क्स, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और एप्टीट्यूट से 10 अंक के प्रश्न आएंगे। लिखित परीक्षा के अलावा फाइनल मेरिट लिस्ट में 60 प्रतिशत का वेटेज कोचिंग एबिलिटी टेस्ट का होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 2500 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। वहीं एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/महिला कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 2000 रुपये है।



