
नई दिल्ली। टीवी की मशहूर कलाकार श्वेता तिवारी के बयान पर इस समय देश में भूचाल मचा है। ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’ श्वेता के इस स्टेटमेंट पर उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई है। मनीष हरिशंकर की निर्देशित वेब सीरीज की शूटिंग इस समय मध्य प्रदेश में चल रही है, जिसके लिए कलाकार, रोहित राय, कंवलजीत, अभिनेत्री श्वेता तिवारी भोपाल में डेरा डाले हुए थे। इस वेब सीरीज के प्रमोशन में श्वेता तिवारी ने मजाकिया अंदाज में ही एक बयान दे दिया। उन्होंने अपनी ब्रा की साइज को भगवान द्वारा लिए जाने का कमेंट कर दिया। फिर क्या था, पूरे देश में उनके इस बयान पर बवाल मचना स्वाभाविक था।
‘गलती हो गई पर…’ श्वेता तिवारी ने मांगी माफी
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, ‘हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जो काफी दुखद है। मैं खुद ईश्वर में इतनी आस्था रखती हूं, मैं कुछ भी ऐसा कहने की सोच भी नहीं सकती, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी की भावना को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है। इसलिए, मैं विनम्रतापूर्वक उस चोट के लिए माफी मांगती हूं जो मेरे बयान से अनजाने में बहुत से लोगों को पहुंची है।’
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/