प्रयागराज के छह सपा विधायकों पर सेंधमारी को तैयार भाजपा
प्रयागराज। प्रयागराज के छह सपा विधायकों पर सेंधमारी को भाजपा तैयार है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं में भगदड़ मची है। पाला बदलने की होड़ में नेता एक दल को छोड़कर दूसरे में शामिल हो रहे हैं। इनमें टिकट पाने की होड़ वाले भी हैं और दूसरे वे विधायक भी हैं जिनका टिकट पक्का माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी में भी शामिल होने वालों की भीड़ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले की 12 में से 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद सभी की निगाहें शहर उत्तरी और करछना सीट पर टिकी हुई हैं।
भाजपा ने प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद दक्षिण, कोरांव, मेजा, फूलपुर के अलावा फाफामऊ विधानसभा सीट से ही अपने प्रत्याशी शुक्रवार को घोषित किए हैं। पार्टी द्वारा इलाहाबाद उत्तरी और करछना सीट से प्रत्याशी घोषित न किए जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस दौरान सपा द्वारा करछना विधानसभा सीट से घोषित किए जा चुके प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि वह और उनके पिता सांसद रेवती रमण सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं।