उत्तरप्रदेशउत्तराखंडबड़ी खबरराजनीति

एक सीट ऐसी जहां राजा भैया की चलती है ‘सरकार’

Listen to this article

प्रयागराज। प्रतापगढ़ की बहुचर्चित कुंडा विधान सभा सीट पर वर्ष 1993 से हर चुनाव में निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का राज रहा है। यहां के मतदाताओं के दिल में उनके लिए इतना सारा प्यार है कि हर कोई विरोधी मतों की संख्या में अब तक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के आसपास नहीं ठहर सका है। हर बार चुनाव में जीत और हार का अंतर बढ़ता ही जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होने जा रहा है मतदाता इस बार भी उन्हें ही अपना खेवनहार चुनते हैं या फिर किसी दूसरे दल के लिए भी अपना प्रेम दिखाते हैं।

रिकार्ड मतों से जीतने का कीर्तिमान है उनके नाम
2017 के चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह ने रिकार्ड कायम करते हुए 1,03,353 मतों से जीत दर्ज की। 1,36,223 मत पाकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जानकी शरण पांडेय को हराया। जानकी को 32,870 मत और तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी परवेज अख्तर को 17,176 मत मिले थे। पिछले तीन चुनावों में सपा ने उन्हें समर्थन दिया था। इस बार भाजपा, कांग्रेस और बसपा की तरह सपा भी उनके सामने प्रत्याशी उतारेगी। ऐसा में माना जा रहा है कि कुंडा विधानसभा में भी रोमांचक मुकाबला हो सकता है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button