
देहरादून। भाजपा में सत्ता की कमान किसके हाथों में जाने वाली है, इस सवाल पर पार्टी अंदरखाने पशोपेश में नजर आ रही है। नि:संदेह पार्टी ने धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सियासी गलियारों चर्चाएं गरम हैं कि चुनाव हारने के बावजूद धामी को ही सत्ता की कमान सौंपी जा सकती है। विधायकों में सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की चर्चा है। ये दोनों नाम पहले भी चर्चा में रहे हैं।
चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के अनुसार सीएम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है। उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और धामी के काम को दिया। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक, सांसद अनिल बलूली और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नाम लिए जा रहे हैं।
सीएम को लेकर तमाम आशंकाओं, अटकलों के बीच सीएम धामी शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर चुनाव की रिपोर्ट देंगे। इस मुलाकात के दौरान धामी और केंद्रीय नेताओं के बीच सीएम को लेकर चर्चा हो सकती है। यह भी हो सकता है कि धामी को सीएम बनाने के बदले केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए।
ताजा खबरों के लिए देखते रहिए:- sarthakpahal.com