गांव की पगडंडियों के भ्रमण पर निकले योगी
यमकेश्वर। गांव की पगडंडियों पर भ्रमण पर निकले योगी आदित्यनाथ ने गांववालों से हालचाल पूछा और कहा क्या तुम मुझको जानते हो। बता दें कि यूपी के सीएम योगी तीन दिनी दौरे पर मंगलवार देहरादून पहुंचे थे। जहां से वह यमकेश्वर ब्लाक के बिथ्याणी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने डिग्री कालेज में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह डेढ़ किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचे। आज भी योगी आदित्यनाथ पंचुर में ही हैं।
बच्चों में फोटो खिंचवाने की लगी होड़
पंचुर गांव में योगी ने गलियों का भ्रमण किया। पुराने लोगों को भी उन्होंने उनके नाम से पुकारा। बच्चों में योगी के साथ फोटो खिंचवानी की होड़ लगी रही। योगी गांव भ्रमण के दौरान कई जगह रुके। अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। सभी से मुस्कुराकर मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
भाई से मिलकर भावुक हुई बहनें
मंगलवार को लंबे समय बाद जब योगी अपने गांव पहुंचे तो उनसे मिलने के बाद उनके भाई-बहन तथा परिवारीजन खुश हुए। उनकी बहनें पुष्पा, कौशल्या व शशि पयाल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जबकि उनके भाई मानवेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट और महेंद्र बिष्ट भी परिवार सहित घर पर मौजूद रहे। सभी लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। भाई से मिलने के बाद सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
भ्रमण के बाद योगी अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद वह योग गुरु बाबा रामदेव के पोखरी स्थित वेदा लाइफ संस्थान पहुंचे। यहां से उनका महाबगढ़ मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है। योगी आदित्यनाथ आज भी पंचुर में ही रुकेंगे। हालांकि अभी उनका पुख्ता कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।
गुरुवार पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए होटल अलकनंदा को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।