
काशीपुर, 15 फरवरी। CRC काशीपुर ब्लॉक में तैनात प्रधानाध्यपक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को विजिलेंस टीम ने 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों शिक्षक निजी स्कूलों से घूस मांग रहे थे, ताकि जो गड़बड़ी उन्होंने चेकिंग में पकड़ी है, उसे उच्चाधिकारियों तक न पहुंचाई जाए।
शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर की थी शिकायत
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोलफ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि CRC (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) काशीपुर ब्लॉक में राजकीय प्राईमरी पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में स्थित है। यहां नियुक्त प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा एवं सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप ने काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग की। इस दौरान शिकायतकर्ता के स्कूल में मेंटेन किए जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में 10000 (दस हजार रुपये) की रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है और भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई चाहता है।
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी ने जांच की और प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 15 फरवरी को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। साथ ही सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग किए जाने के साक्ष्य के आधार पर CRC कार्यालय, जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में ही है, वहां से गिरफ्तार किया गया है।
ट्रैप टीम को इनाम की घोषणा, अपील भी जारी
निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि सतर्कता अधिष्ठान के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर 24X7 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। https://sarthakpahal.com/