उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दारू के एक क्वार्टर ने उतार दिया उत्तराखंड पुलिसकर्मी का नशा

Listen to this article

उत्तरकाशी। दारू के एक पैक ने उत्तराखंड के पुलिसकर्मी का नशा हिरण कर दिया। महिला यात्री को रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने बड़कोट थाने में तैनात कांस्टेबल अंकुर चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। महिला यात्री ने जब बेवजह वाहन रोके जाने का विरोध किया, तो पुलिसकर्मी अभद्रता करने पर उतर आया। किसी तीर्थयात्री ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दारू के एक पैक से पुलिसकर्मी का नशा उस समय हिरण हो गया जब डीजीपी ने एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी को उक्त वीडियो के वायरल होने पर को जांच के आदेश दे दिए।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

बेवजह वाहन रोकने का वीडियो वायरल
शुक्रवार को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर काफी जाम लगा हुआ था, जिससे यात्रियों को वापसी करने में काफी दिक्कत और समय लग रहा था। इस कारण बड़कोट पहुंचते पहुंचते यात्रियों रात्रि ढाई बजे गये। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में बड़कोट क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मियों ने यात्रियों के एक वाहन को रोका। वाहन में सवार महिला यात्री पुलिस से वाहन रोके जाने का कारण पूछ रही है। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा 100 रुपये मांगे जाने का कारण भी पूछ रही है।

महिला यात्री वीडियो में कह रही है कि वाहन में उसकी मां भी सवार है, जिसकी तबीयत खराब है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी वाहन को जाने नहीं दे रहे हैं। वीडियो में एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में महिला यात्री से बात करते हुए भी सुनाई दे रहा है।

https://sarthakpahal.com/

मैंने एक क्वाटर पी रखा है
वीडियो में पुलिसकर्मी महिला यात्री से कह रहा है कि ‘मैंने एक क्वाटर पिया है और मैं अपनी ड्यूटी पर खड़ा हूं।’ महिला यात्री ने जब वाहन बेवजह वाहन रोके जाने का विरोध किया, तो पुलिसकर्मी कह रहा है कि हम तो रोकेंगे ही हमारा काम ही रोकेने का है।

मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई हैै। –सुरेंद्र भंडारी, सीओ बड़कोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button