पौड़ी में गुलदार का साया बरकरार, मां-बेटे को किया घायल
यमकेश्वर। पौड़ी में गुलदार का साया अभी भी बना हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के पाबौ के बाद अब कोट ब्लाक में गुलदार ने कठूड़ गांव में बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों के बचाने के प्रयास में मां-बेटा को भी घायल कर दिया। बाद में गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया। पिंजरे में कैद मादा गुलदार के शरीर पर चोट के काफी गहरे निशान हैं।
बकरी को छुड़ाने में मां-बेटा घायल
विकासखंड कोट के कठूड़ गांव में देर सायं ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के सामने गुलदार ने बकरियों को मारने की कोशिश की जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान की माता पीतांबरी देवी बकरी को गुलदार से छुड़ाने गुलदार से भिड़ गयी। जिस कारण गुलदार ने उन पर भी झपट्टा मार दिया। इस पर उनके छोटे भाई अरविंद सिंह ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो गुलदार ने उन्हें भी घायल कर दिया। गुलदार के हमले में दोनों को हल्की चोटें आई हैं।
शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन बकरियों को बचाने के चक्कर में पीतांबरी देवी तथा उनका बेटा अरविंद सिंह घायल हो गये। गुलदार मौके से भागकर गांव से कुछ दूर सड़क के कलमट में छिप गया। घायलों को ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी उपचार के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गयी है।
गुलदार के हमले की घटना के बाद वन विभाग ने सड़क के कलमट में पिंजरा लगा दिया था। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि मादा गुलदार मादा पिंजरे में कैद हो गयी है। उसकी आयु करीब छह वर्ष है। उन्होंने बताया कि मादा गुलदार के सिर पर काफी गहरे चोट के निशान हैं।