16 साल की किशोरी को वसीम अंसारी ने रवि शर्मा बनकर फंसाया

बरेली। 16 साल की किशोरी को वसीम अंसारी ने रवि शर्मा बनाकर अपने प्रेमजाम में फंसाया। बरेली के बारादरी इलाके में रहने वाली लड़की ने बताया कि वसीम अंसारी ने अपना नाम रवि शर्मा बताया और फिर फोन पर बातों ही बातों में शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये।
16 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर दूसरे संप्रदाय के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर पांच साल तक लड़की का यौन शोषण किया। खुद को ब्राह्मण बताकर शादी का प्रलोभन दिया, लेकिन पीड़िता को फेसबुक के माध्यम से जब उसकी सच्चाई पता चली तो उसने अपनी असलियत बताई। अब जब पीड़िता ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो अब वह उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
बरेली के बारादरी इलाके की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि जून 2017 में जब वह 16 साल की थी तो उसके पास फोन आया। बात करने वाले ने अपना नाम रवि शर्मा बताया। दोनों की अक्सर बातें होने ली। 2019 में पीड़िता को फेस से पता चला कि उसका प्रेमी रवि शर्मा नहीं बल्कि वसीम अंसारी है। वह इज्जतनगर के गांव रायपुर में रहता है और टाइल्स लगाने का काम करता है।
पीड़िता का कहना है कि उसने जब उसने धोखाधड़ी का विरोध किया तो वसीम ने माफी मांग ली, लेकिन उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा। फरवरी 2022 में वह शराब के नशे में उसके घर पहुंच गया और गालीगलौच करने लगा। जब उसने पुलिस में शिकायत की तो उसने फिर माफी मांगी, लेकिन बाद में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने 24 अप्रैल को दोबारा उसके घर पहुंचकर उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश भी की। विरोध करने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गये। इज्जतनगर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।