उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

ज्ञानवापी में पूजा पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, अनशन पर बैठे

Listen to this article

वाराणसी। ज्ञानवापी में पूजा-अर्चना को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अड़ गये हैं। आज सुबह ही अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने उनके मठ से बाहर निकलने से रोक दिया। मामले को लेकर काफी गहमागहमी है।

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए आज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ से बाहर निकलने से रोक दिया। इससे नाराज स्वामी मठ के दरवाजे पर ही अनशन पर बैठ गये हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम दर्शन-पूजन नहीं कर लेते तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। वो अपने शिष्यों के साथ ज्ञानवापी रवाना होने की जिद पर अड़े हैं। इधर, एसीपी भेलूपुर, एसीपी सुरक्षा, एसीपी दशाश्वमेध सहित 10 थाने की फोर्स के साथ एलआईयू और पीएसी के जवान तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि कोई जब पूजा के निकल जाता है तो बिना पूजा किए भोजन नहीं करता। बिना पूजा भोजन करना पाप है। जब तक पूजन नहीं कर लेते तब तक भोजन नहीं करेंगे। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि जिस जगह की इजाजत मांगी जा रही है, वह परिसर कोर्ट में वाद विचाराधीन है। उक्त जगह कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है।

विद्यामठ के आसपास तगड़ी घेराबंदी, जगह-जगह फोर्स तैनात
श्रीविद्यामठ क्षेत्र छावनी में तब्दील है। भारी संख्या में फोर्स तैनात है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पूजा के लिए पुलिस कमिश्नरेट से इजाजत मांगी थी जिसको खारिज कर दिया गया था। शुक्रवार शाम से कई थानों की पुलिस ने उनके श्रीविद्यामठ के आसपास तगड़ी घेराबंदी कर रखी है।

ज्ञानपापी मामले में संत समाज मुखर
ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के पूजन का मामला जोर पकड़ रहा है। अब संत समाज मुखर हो उठा है। ज्ञानवापी प्रकरण पर दायर याचिकाएं विचाराधीन हैं। वाराणसी जिला कोर्ट जुलाई में सुनवाई करेगी। इस बीच संत समाज ने आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button