देहरादून। रेखा आर्य के हस्तक्षेप के बाद राशन डीलरों की बुधवार से होने वाली प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल एक हफ्ते के लिए टाल दी गयी है। आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक विनोद चमोली सहित विभागीय अधिकारियों से वार्ता की। खाद्य मंत्री रेखा आर्य के आश्वासन के बाद राशन डीलरों ने हड़ताल प्रस्तावित हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया है।
राशन डीलरों ने सरकार पर शोषण का आरोप लगाकर हड़ताल का आह्वान किया था। राशन डीलर मानदेय निर्धारण समेत मालभाड़ा बढ़ाने जैसी कई मांगों को लेकर बुधवार से आंदोलन करने वाले थे।
सोसाइटी के प्रदेश महासचिव के अनुसार राशन डीलरों को कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। उन्होंने महंगाई को देखते हुए न्यूनतम मानदेय 30 हजार करने, सस्ता गल्ला की दुकानों का किराया भत्ता सरकार द्वारा वहन किये जाने, राशन की ढुलाई बढ़ाये जाने के अलावा बायोमेट्रिक सिस्टम के लिए इंटरनेट कनेक्शन और अच्छे कंप्यूटर दिए जाने की मांग की।
उन्होंने मांग की कि खाद्य विभाग की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न को रोका जाय और राशन विक्रेताओं को लाभांश की धनराशि का तत्काल भुगतान किया जाए। प्रतनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे पुन: आंदोलन की राह चलने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान और जिला महासचिव रवि शर्मा भी शामिल रहे।