इंजीनियरिंग कालेज में बवाल, खराब खाने को लेकर छात्रों का हंगामा
नई टिहरी। इंजीनियरिंग कालेज की कैंटीन में खराब खाने को लेकर छात्रों ने बवाल कर दिया है। छात्रों ने स्टोर में रखे चावल, आटा, तेल, दाल, मसाला, नमक आदि खाद्य पदार्थों के एक्सपायर होने की शिकायत करते हुए संस्थान के उपकुलसचिव विक्रांत कुमार और चीफ वार्डन डा. संजय रावत, कैंटीन संचालक के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। छात्रों की शिकायत पर स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर समस्याएं सुनीं।
हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम में बुधवार को छात्रों ने कैंटीन में खाने की गुणवत्ता को लेकर जमकर हंगामा काटा। कैंटीन संचालक के साथ छात्रों की जमकर नोक-झोंक हुई। किसी तरह पुलिस ने छात्रों को शांत कराया।
किशोर उपाध्याय ने मामला शांत कराया
कालेज में हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक किशोर उपाध्याय ने मामला शांत कराया। विधायक ने जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को फोन पर कालेज में हंगामे की सूचना दी और कालेज में कैंटीन में गुणवत्तापरक खाना उपलब्ध कराने को कहा। विधायक ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल को भी कालेज में कैंटीन की अव्यवस्था की जानकारी दी।
छात्र क्षितिज शर्मा, विश्व प्रताप, सचिन चौहान, विनय रमोला, सत्यम राणा के अलावा करीब 80 छात्र छात्रावास में रहते हैं। आठ छात्र घटिया खाना खाने के कारण पहले ही बीमार हो चुके हैं, जिन्हें परिजन घर ले गये हैं।
कैंटीन संचालक का अनुबंध निरस्त
हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज में खराब खाने की शिकायत आने के बाद कैंटीन संचालक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया था। इस मामले में छात्रों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने खराब खाने की गुणवत्ता का मामला देखते हुए अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भागीरथीपुरम में कालेज प्रबंधन में छात्र-छात्राओं और प्रशासन के साथ बैठक की जायेगी। उप कुलसचिव विक्रांत ने बताया कि वैकल्पिक तौर पर छात्रों के खाने की व्यवस्था दूसरी कैंटीन में कर दी गयी है।