हैंडपंप से पानी भर रही महिला पर गुलदार का हमला, चीख-पुकार
नई टिहरी। हैंडपंप से पानी भर रही महिला पर गुलदार ने प्राणघातक हमला किया। हमले में महिला किसी तरह बच निकली, लेकिन गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल हो गयी है।
घटना बुधवार देर शाम टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित सुनार गांव की है। जहां गुलदार ने सकला देवी (52 वर्ष) पर प्राणघातक हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीण पूरण रावत ने बताया कि महिला जब पानी भरने के लिए सड़क पर लगे हैंडपंप पर गयी थी, तभी वहां पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला को दबोच लिया, महिला के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो गुलदार हमला करके भाग गया।
सकला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की समस्या बहुत विकट है। जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों पर नल तो पहुंच गए, लेकिन पानी कब तक पहुंचेगा, इसकी गारंटी किसी के पास नहीं। अत्यधिक गर्मी के कारण प्राकृतिक स्रोत भी जवाब देने लगे हैं, जिस कारण इस तरह की गंभीर समस्याओं से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से बालगंगा रेंज में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग तो किसी अनहोनी का इंतजार करता रहता है, जब तक कोई दुर्घटना न हो तब तक वन विभाग नींद से जागता ही नहीं है। अभी कुछ दिन पहले हिंदाव के अखोड़ी गांव में एक 7 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार दिया था।