अगले 10 दिन तक चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण बंद
देहरादून। अगले 10 दिन तक चारधान यात्रा के लिए अब आनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया गया है। चारधाम यात्रा संचालन का एक माह पूरा हो गया है। अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.50 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार ने इस बार आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह के पंजीकरण की व्यवस्था की थी।
केदारनाथ धाम के लिए 20 जून तक कोई स्लाट नहीं है। एक माह बाद आफलाइन पंजीकरण के लिए स्थिति सामान्य हुई है। अब तक 30 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। शुरूआत में तो तीर्थयाित्रयों को पंजीकरण के लिए काफी मुश्किलें आई थीं। बिना पंजीकरण दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार और ऋषिकेश में कई दिनों तक पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ा। अब धीरे-धीरे आफलाइन पंजीकरण खिड़कियों पर भीड़ कम हो रही है।
पर्यटन विकास परिषद के वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण के लिए अगले 10 दिन तक स्लाट पूरे हो चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए 20 जून, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए 18 जून और बदरीनाथ धाम में 15 जून के बाद स्लाट उपलब्ध हो सकता है।
अब तक केदारनाथ धाम के लिए 5,86,628, बदरीनाथ धाम के लिए 6,11,226, गंगोत्री के लिए 3,23,599, यमुनोत्री के लिए 2,41,137 और हेमकुंड साहिब के लिए 47,449 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।