पाबौ ब्लाक के भट्टी गांव में कैद हुआ आतंकी गुलदार
यमकेश्वर। पाबौ ब्लाक के भट्टी गांव में आतंकी नरभक्षी गुलदार को कैद कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह तड़के जब वनकर्मी गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें भट्टी के नजदीक एक पिंजरे में गुलदार कैद हुआ मिला। इसकी सूचना वनकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को भेजी। बाद में पिंजरे में कैद गुलदार को नागदेव रेंज लाया गया। जहां गुलदार को रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर हरिद्वार के लिए भेज दिया गया है।
इससे पहले बीते दो जून को भट्टी गांव की एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मार दिया था। तब से क्षेत्र में ग्रामीणों में बहुत गुस्सा था। ग्रामीणों को आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने पूरी घटना की जानकारी मुख्य वन जीव प्रतिपालक को कराया था। बाद में गांव के कई स्थानों पर गुलदार से बचाव के लिए पिंजरे लगाए गये। ग्रामीणों की मांग पर गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया था। गांव में गुलदार से बचाव के लिए शूटर तैनात कर दिये गये थे।
अभी भी गुलदार का आतंक क्षेत्र में बरकरार
पाबौ ब्लाक के भट्टी गांव के समीप एक गुलदार के पिंजड़े में कैद होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में और भी गुलदार होने की संभावना व्यक्त की है। भट्टी गांव की ग्राम सोनी पंत, माहेश्वरी देवी का कहना है कि अभी भी क्षेत्र में गुलदारों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने गढ़वाल वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर अभी क्षेत्र में पिंजड़ा लगाए रखने के अलावा शूटर को गांव में पहले की लेकर यथावत रखने की मांग की है।