प्रयागराज में दंगाइयों और पुलिस के बीच गुरिल्ला युद्ध, तीन घंटे सुलगता रहा अटाला
प्रयागराज। प्रयागराज में दंगाइयों और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल घंटों तक चलता रहा। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयाग में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। पुलिस प्रशासन की दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हमले में आईजी समेत 18 पुलिसकर्मी भी घायल हैं। जुमे की नमाज के बाद अटाला में जुटे हजारों की भीड़ ने जमकर नंगानाच किया।
प्रयागराज में दंगाइयों ने पहले गलियों में छिपकर पत्थर बरसाये। जब पुलिसकर्मी पीछे हटे, अटाला-नूरुल्ला रोड स्थित मुख्य सड़क पर आमने-सामने आकर हल्ला बोल दिया। इसके बाद खुल्दाबाद का अटाला इलाका तीन घंटे तक आग से सुलगता रहा। इस दौरान पूरा इलाके पर दंगाइयों का कब्जा रहा। लगातार पत्थरों की बरसात होती रही। भीड़ ने फंसे पुलिसकर्मियों को घेरकर भी हमला किया।
सूचना पर एडीजी, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गये। शहर भर की फोर्स मौके पर बुला ली गयी। इसके बाद वहां पहले से मौजूद पीएसी व आरएएफ की टीम को लेकर पुलिस अफसरों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने लाठियां लटकते हुए भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। दंगाई गलियों में छिप गये और वहीं से उन्होंने पुलिस को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जब पुलिस उन्हें ढूंढने गलियों में घुसी तो उपद्रवियों ने गुरिल्ला रणनीति अपनाकर हमला तेज कर दिया। घंटों ऐसी स्थिति बनी रही।
इससे पुलिस फोर्स के कुछ जवान दोनों तरफ से भीड़ के बीच फंस गए। शोरगल मचने पर शौकल अली मार्ग व अन्य गलियों में उपद्रवियों को खदेड़ रही फोर्स दौड़ी तो भीड़ के बीच फंसे जवानों को बचाया जा सका। इसके बाद घंटों गुरिल्ला युद्ध चलता रहा। पुलिस एक गली से निकलकर दूसरी गली में जाती तो किसी और रास्ते से भीड़ उनपर हमला बोल देती।