उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

अवैध आनलाइन कैसिनो पर पुलिस का छापा, 24 गिरफ्तार, कई महिलाएं भी शामिल

Listen to this article

देहरादून। अवैध आनलाइन कैसिनो पर पुलिस ने छापा मारकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून आदि कई स्थानों से आए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। पकड़े गये लोगों में कई लड़कियां भी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नामक व्यक्तियों द्वारा कराई गयी थी।

एसटीएफ और देहरादून पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गये अभियान के तहत होरावाला, देहरादून में स्थित एक संजीवनी रिसार्ट में छापा मारने के बाद अवैध आनलाइन कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान काफी संख्या में लोग एक गोल टेबल पर बैठकर ताश और कैसिनो क्वाइन में हारजीत लगाते मिले। 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कैसिनो के 2.30 लाख रुपये के 23 सिक्के, सवा लाख नकद और 60 गड्डी ताश बरामद किए गये हैं। जुआ अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गयी है।

कई युवतियां भी थी मौजूद
कैसिनो खेलने के दौरान जब पुलिस ने रिसार्ट में छापा मारा तो वहां पर एक दर्जन से ज्यादा युवतियां भी मिलीं। ये सभी युवतियां नेपाल, चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से आई थीं, जो कि कैसिनो और अन्य खेलों में सक्रिय रहीं। गिरफ्तार किए गये सभी लोगों को जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया गया है। हालांकि पुलिस को इस बात का शक था पार्टी में स्मैक सहित अन्य नशे का इस्तेमाल भी कराया जा रहा होगा, लेकिन कार्रवाई के दौरान शराब तो पाई गयी, लेकिन दूसरे नशीले पदार्थ बरामद नहीं हुए।

रईसों की ऐशगाह में अधिकारियों की मिलीभगत
सूत्रों का कहना है कि इस रिसार्ट में अधिकारियों की मिलीभगत शामिल है। इसी तरह कई और रिसार्ट रईस लोगों की ऐशगाह बने हुए हैं। देहरादून में पहली बार कैसिनो पर कार्रवाई की गयी है, लेकिन ये खेल कई जगहों पर अक्सर खेला जाता है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button