बेटा खेलता रहा आनलाइन गेम, बाप के खाते से उड़ गये 39 लाख
आगरा। बेटा खेलता रहा आनलाइन गेम और उधर, बाप के खाते से 39 लाख रुपये गायब हो गये। ये कैसे संभव हुआ, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस की साइबर सेल की टीम जांच में जुट गयी है। अगर आपका बच्चा भी मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलता है सावधान हो जाएं। आगरा में एक रिटायर्ड फौजी के साथ ऐसा वाकया हो चुका है।
आगरा के खंदौली में बेटे के खेलने की लत की वजह से सेवानिृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गये। जब तक पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। मामले की जांच पुलिस की साइबर सेल ने शुरू कर दी है। फौजी के खाते से भुगतान की जानकारी मिल गयी। पता चला है कि पहले यह रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गयी। इसके बाद सिंगापुर की क्रांफ्टन कंपनी के बैंक खाते में चली गयी। कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से आनलाइन गेम चलाती है।
मोबाइल एप में आटो मोड पर था भुगतान
फौजी का बेटा गेम खेलने का लती था। इस लत की वजह से उसने भुगतान कर दिया। आटो मोड पर भुगतान करने की वजह से रकम कटती गयी। जब तक इसका पता चला तब तक खाते से 39 लाख रुपये साफ हो गये थे। साइबर रेंज थाना प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि क्राफ्टन कंपनी पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बच्चों पर नजर बनाए रखने की सख्त जरूरत
मोबाइल पर सबकुछ संभव है। मोबाइल में ई-वालेट होते हैं। बच्चे गेम में सुविधाएं बढ़ाने के लिए ओके करते हैं तो रकम कटने लगती है। इसका पता बच्चों को भी नहीं चल पाता। इसलिए बच्चों पर नजर रखना जरूरी है कि वह कौन सा गेम खेल रहा है। बच्चों को एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी नहीं बताना चाहिए।