महिला दारोगा को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत, दिसंबर में था रिटायरमेंट
बनबसा (चंपावत)। महिला दारोगा की कैंटर से टक्कर लगने के कारण मौत हो गयी है। बनबसा थाने में विशेष श्रेणी दारोगा पद पर तैनात एक महिला दारोगा विजय लक्ष्मी को बुधवार दोपहर उनके आफिस के गेट के सामने एक कैंटर ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल दारोगा को उसके साथी कर्मचारी टनकपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दारोगा दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली थीं।
बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी दारोगा विजय लक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे ड्यूटी खत्म कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि खटीमा की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूके 05 सीए 1535 ने थाने के सामने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया।
कुछ साथी पुलिसकर्मी महिला दारोगा को लेकर टनकपुर अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही कैंटर चालक पप्पूराम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया। कैंटर में अनाज की बोरियां लदी थीं। घटना से पुलिस परिवार में मातम छाया है। कैंटर ने इससे पहले डिजायर, अर्टिगा कार, स्कूटी, बाइक, चीता बाइक और एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर किया था।
विजय लक्ष्मी 1983 में कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुई थीं। वह कई जिलों में सेवाएं देने के बाद 2019 में बनबसा थाने में विशेष श्रेणी महिला दारोगा के पद पर तैनात हुई। पति श्यामराम बनबसा आर्मी कैंट में ड्यूटी करते हैं। उनका एक बेटा व दो बेटी हैं। बेटा विकास डेंटिस्ट है। बड़ी बेटी पिंकी की शादी हो गयी है, जबकि छोटी बेटी नैना अभी पढ़ाई कर रही है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना दुखद है। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।