हमीरपुर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल
हमीरपुर। हमीरपुर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत और नौ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है। हमीरपुर जिले में एनएच-34 मौदहा क्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे पर पिकअप और आटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें 8 लोगों की मौत के अलावा एक दर्जन घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच-34 पर पिकअप और आटो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी। यह घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव गांव के पास हुई है। घायलों को मौदहा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों को समुचित उपचार कराने का आदेश दिया है। घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। वहीं हाईवे पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगाकर यातायात सामान्य कराया। इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा और यातायात थमा रहा।
हादसे में मरने वालों में सुमेरपुर के डेढ़ा गांव निवासी 35 वर्षीय श्यामबाबू, उनकी दो बेटी 14 वर्षीय रागिनी, सात वर्षीय दीपांजलि हैं। इंगोहटा निवासी पिकअप चालक 22 वर्षीय राजेश की भी मौत हो गयी है।
मृतकों में श्यामबाबू (55) पुत्र तिजवा, रागनी पुत्री श्याम बाबू, दीपांजली पुत्री श्याम बाबू सभी इमिलिया गांव निवासी, राजेश वर्मा पुत्र प्रह्लाद निवासी इंगोहटा शामिल हैं। जबकि दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है।