लैंसडाउन में घास लेने गयी युवती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
पौड़ी। लैंसडाउन में जानवरों के लिए घास लेने जंगल गयी युवती पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। बरस्वार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत का समाचार मिला है। युवती की मौत की खबर के बाद पूरे बरस्वार गांव में मातम छा गया है। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरस्वार निवासी विनोद कुमार की 21 साल की बेटी ऋतिका की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार ऋतिका अपने गांव के नजदीक ही जानवरों के लिए घास लेने जंगल गयी थी। जब वह पेड़ पर चढ़कर घास काट रही थी, तभी उसी समय अचानक ऋतिका के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिस कारण ऋतिका की मौके पर ही मौत हो गयी।
लैंसडाउन की उप जिलाधिकारी स्मृता परमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। एसडीएम स्मृता परमार ने बताया कि लैंसडाउन में आई दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से तत्काल मुहैया कराई जा रही है।
मृतका ऋतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा जा रहा है। घटना के बाद परिवार वालों का हाल बेहाल है। पूरे बरस्वार गांव में मातम पसरा हुआ है।