हरिद्वार। 80 साल की दादी ने हरकीपैड़ी पुल से जब छलांग लगाई तो देखने वालों को होश ठिकाने आ गये। दादी का स्टंट सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। हरियाणा के जींद की दादी हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंची हैं। पुल में युवाओं को गंगा में डुबकी लगाते देख अचानक दादी के अंदर बचपन का जोश भर गया और दादी ने भी युवाओं की तरह उफनती गंगा में छलांग लगा दी और आराम से तैरकर बाहर भी आ गयी।
सलवार सूट पहने और मेंहदी से रंगे बालों वाली दादी का स्टंट व जोश देखकर हर कोई हैरान रह गया। वायरल हो रहे वीडियो में हरकीपैड़ी के पास कांगड़ा घाट को जोड़ने वाले आर्च पुल पर कुछ युवा गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। युवाओं से बात करने के बाद दादी को भी जोश आ गया। एक बच्चे ने दादी को गंगा की मुख्य धारा में कूदने के लिए इशारा किया और दादी ने गंगा में छलांग लगा दी। आप भी देखिये दादी का हैरतंगेज वीडियो….
दादी के स्टंट का वीडियो चंद सेकेंट में सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो वायरल करने वाले ने कैप्शन दिया कि हमारी दादी क्या छोरों से कम है। बताया जा रहा है कि दादी के साथ आए उनके किसी परिचित ने वीडियो बनाकर वायरल किया है।
गंगा में स्नान करने या स्टंट करने के दौरान डूबने से अक्सर कई श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। दादी के स्टंट के बाद पुलस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जब दादी गंगा में छलांग लगाने जा रही थी, तो उस समय हमारी मित्र पुलिस कहां थी। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में जांच के आदेश दे दिये हैं।