उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

हेमकुंड साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक से टकराई, 12 घायल, 3 गंभीर

Listen to this article

रुड़की। हेमकुंड साहिब से दर्शन कर हरिद्वार गंगा स्नान करके घर लौट रहे पटियाला के गांव बांसड़ा खेड़ा गांव निवासियों की पिकअप को रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर पुलिस चौकी के पास से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 12 श्रद्धालु घायल हो गये, जिनमें तीन की हालत बहुत गंभीर है।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पाल में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से पिकअप हाईवे पर पलट गई और चीख-पुकार मच गयी। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर दोनों तरफ भयंकर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को किनारे लगाकर यातायात सुचारू करवाया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और पिकप को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के पास खड़ा कर दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सभी श्रद्धालु हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे थे। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घायलों में सिमरन कौर, छिंदर कौर, गुरजीत सिंह, राधेश्याम, शिक्षा, पिंकी, सौरभ, अमित, ज्योति, बबलू, रानी और पिकअप चालक मक्खन लाल शामिल हैं।

दोनों चालकों में पहले ही हो गया था विवाद
पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन हरिद्वार से पंजाब जा रहे थे। हरिद्वार से निकलती ही दोनों वाहन आगे-पीछे हो रहे थे। रास्ते में ट्रक और पिकअप चालक के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद भी हुआ था। हरिद्वार से दोनों चालक एकदूसरे को ओवरटेक करते आ रहे थे। सालियर पुलिस चौकी के पास पिकअप से आगे निकलने की कोशिश में हादसा हो गया।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button