उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिवीडियोशिक्षासामाजिक

डाक्टूमेंट्री ‘काली’ पर घमासान, लीना बोली भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता

Listen to this article

नई दिल्ली। डाक्यूमेंट्री ‘काली’ को लेकर भारत में घमासान मचा हुआ है। काली की मेकर लीना मणिमेकलई के नए ट्वीट से विवाद और भड़क गया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता शहजाद पूनावाला, लेफ्ट पार्टिज जैसे कांग्रेस, टीएमसी आदि पर लीना को जमकर सपोर्ट करने का आरोप लगाया है।

लीना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘बीजेपी पेरोल ट्रोल आर्मी को पता नहीं कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है, जिसे संघ परिवार अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।’

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की नई पोस्ट से फिर बवाव मच गया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे विकृत मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि मणिमेकलई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्ट को रोकने के लिए अपने स्तर भी प्रयास करने होंगे। लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, बंगाल, मध्यप्रदेश में कई पुलिस मामले दर्ज किये गये हैं।

लीना ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘ये ट्रोल मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़ गये हैं। अगर मैं इन नासमझ दक्षिणपंथी भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी दे दूंगी, तो मैं सबकी आजादी को दांव पर लगा दूंगी। इसलिए मैं अपनी आजादी का त्याग नहीं करूंगी, चाहे जो हो जाए।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।’

डाक्यूमेंट्री ‘काली’ को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि लीना मणिमेकलई ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक और तस्वीर साझा की। निर्माता की इस पोस्ट ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। फोटो में भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए स्थानीय अभिनेताओं को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button