रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़े गये हेड कांस्टेबल को पत्नी ने जमकर धुना

कानपुर। रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़े गये हेड कांस्टेबल की खुरापात जब पत्नी को पता चली तो पत्नी ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कानपुर में नौबस्ता थाने में हेड कांस्टेबल राजीव यादव की पत्नी राजे यादव ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया, फिर क्या था। पत्नी ने असली काली रूप धारण कर दोनों की जमकर जूतमपैजार कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले की जांच एडीसीपी साउथ ने जांच एसीपी गोविंदनगर को सौंप दी है।
हेड कांस्टेबल की बीवी मूल रूप से औरैया की रहने वाली है, जो स्वास्थ्य विभाग में काम करती है। 2007 में उनकी शादी औरैया के कटरा अहेरवा निवासी राजीव यादव से हुई थी। 2008 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालियों ने दहेज के पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं 2013 में पति व ससुरालियों ने उसे पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था। मायके में रहकर ही राजे यादव ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
राजीव बिना तलाक के दूसरी महिला से शादी कर लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित फ्लैट में रह रहा था। जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो वह 30 जून को मां व परिवार के अन्य लोगों के साथ सरोजनी नगर स्थित राजीव के फ्लैट में जा धमकी। जहां उसने अपने पति को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया।
कई थानों में विवादित रहा हेड कांस्टेबल राजीव यादव
राजीव यादव महाराजपुर, चकेरी, बर्रा आदि कई थानों में रहा, जहां उन पर किसी न किसी वजह से आरोप लगते रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उसकी शहर और आउटर के थानों में तैनाती ज्यादातर रहती है और अक्सर वह बिना वर्दी ही रहता है। उसने उपनिरीक्षक का आईडी कार्ड भी बना रखा है, जिसके जरिये वह लोगों पर रौब गांठकर उनसे उगाही भी करता है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद उसके पास कुछ नहीं था, लेकिन इस समय उसके पास करोड़ों की संपत्ति है।
हेड कांस्टेबल की पत्नी ने उस पर दूसरी शादी करने की शिकायत की है। मामले की जांच एसीपी गोविंदनगर विकास पांडेय को सौंप गयी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
-मनीष सोनकर, एडिशनल डीसीपी साउथ