जनता की समस्याओं को हल्के में न लें अधिकारी: सतपाल महाराज
श्रीनगर। सतपुली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 53 समस्याएं दर्ज की गई, जिसमें से 12 का मौके पर ही तुरंत निस्तारण कर दिया गया। पर्यटन मंत्री ने सख्त लहजे में अफसरों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं निर्धारित समय के अंदर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि यदि तय समय में समस्याओं का निराकरण न किया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने बहुउद्देशीय शिविर में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कड़ा रोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने जिला स्तर तक की समस्याओं का निराकरण जिलाधिकारी स्तर पर करने की बात कही। नगर पंचायत के मैदान में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पेयजल, विद्युत, समाज कल्याण, पंचायत राज, श्रम, खाद्य आपूर्ति, एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 53 शिकायतें दर्ज की गई।