रुद्रप्रयाग। जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे केदारधाम में राजनैतिक दलों के नेता अपनी-्अपनी हाजिरी लगा रह हैं। आज श्री केदारधाम पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चिन्नी, मुखिया व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बाबा केदार के दर्शन किये। सिद्दू सहित अन्य कांग्रेसियों नेताओं ने तीर्थ पुरोहितों के अनवरत धरने का भी समर्थन किया।
आज पंजाब सीएम व पंजाब कांग्रेस पार्टी के मुखिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बाबा केदार के दर्शन किये। दर्शन करते समय दोपहर को केदारधाम बर्फ होने पर सिद्दू ने खुशी में बाबा केदार के जयकारे भी लगाए। बाबा के दर्शनों के दौरान जब सिद्दू तीर्थ पुरोहितों से मिले तो उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से उनके साथ हैं। यदि बीजेपी सरकार के रहते देवस्थानम बोर्ड को भंग करने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो 2022 में कांग्रेस की सरकार आते ही तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों की रक्षा करते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा। सिद्दू ने बाबा केदार से पंजाब व देश की जनता की खुशहाली की कामना भी की।