
टिहरी, 6 सितम्बर। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय सहित सहित संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव 27 सितम्बर 2025 को कराए जाएंगे। शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था।
कोषाध्यक्ष और सह सचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित
शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवि के परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक ही दिन चुनाव कराने की व्यवस्था है। इस क्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों की बैठक में 27 सितंबर की तिथि तय की गई थी। इस बार छात्रसंघ के चुनाव में कोषाध्यक्ष और सह सचिव का पद केवल छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया है।
छात्रसंघ चुनाव सभी विश्वविद्यालयों में एक ही दिन संपन्न होंगे
बताया गया कि छात्र संघ के चुनाव राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक ही दिन संपन्न कराए जाएंगे। इसके तहत तीनों राज्य विवि श्रीदेव सुमन यूके विवि, कुमाऊं विवि नैनीताल और सोबन सिंह जीना विवि अल्माेड़ा के कुलपतियों की बैठक में राज्य के सभी विवि में छात्र संघ के चुनाव की तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई है। इस निर्णय के सापेक्ष श्रीदेव सुमन विवि के परिसरों और संबद्ध राजकीय महाविद्यालयाें में भी छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को कराए जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के तहत इस बार कोषाध्यक्ष और सह-सचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। आगामी चुनावों में यह आरक्षण क्रमवार अलग-अलग पदों पर लागू होगा।
बैठक में विवि के कुल सचिव दिनेश चंद्रा, परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. हेमलता मिश्रा, संकायाध्यक्ष प्रो. पीके सिंह, प्रो. एसपी सती, प्रो. वीपी श्रीवास्तव, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रीति खंडूड़ी, प्रो. वीएन गुप्ता और प्रो. वीके गुप्ता आदि मौजूद थे।