योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात

देहरादून। लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच सालों से चला आ रहा परिसंपत्ती विवाद सुलझ गया है। परिसंपत्ति के मामले में आज दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात हुई जिसके चलते यूपी और उत्तराखंड के बीच में सभी लंबित मामलों के निस्तारण के लिए एक सहमति बन चुकी है। इतना ही नहीं दोनों सरकारों के बीच सभी विवादों पर भी सहमति बनी।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सभी बातें सुनी । बैठक में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। बचे हुए मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का बड़ा भाई है। हमारा मातृ प्रदेश उत्तर प्रदेश है। दोनों भाइयों में जो बंटवारे में होता है वह हो जाएगा। धामी ने कहा कि मैं दिल से आभारी हूं कि सीएम योगी ने बड़ा दिल दिखाया। बताया जा रहा है कि अगर यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार के बीच इस पर समझौता हो जाता है, तो इसका फायदा उत्तराखंड को होगा।