यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक में इन दिनों ग्रामीणों में तांत्रिक बाबा का खौफ बना हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से बाबा को क्षेत्र से तत्काल हटाने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को पत्र भेजा है।
स्थानीय ग्रामीण विरेंद्र रावत, विमला देवी, कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि सैजादा गांव में वर्ष 2019 में महाकाल गिरी ऊर्फ भूपेंद्र सिंह रावत जिला पंचायत के यात्री शेड में अपना एक ठिकाना बनाकर रहने लगा। कुछ ग्रामीणों की सहमति पर बाबा ने ताल क्षेत्र में जनवरी 2021 में एक मंदिर बनाकर उसमें रहने लगा। बाबा से मिलने के लिए लोग आते-जाते रहते थे। दीपावली पर्व के बाद से बाबा ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। वह आए दिन अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। बाबा आसपास के लोगों से भी अनाप-शनाप और गाली-गलौच करने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि एक दिन बाबा ने अपने मंदिर में देहरादून से आए एक भक्त के सिर पर चिमटा मार दिया था। जब उस व्यक्ति के सिर से खून बहने लगा, तो बाबा ने पी लिया।
आज तांत्रिक बाबा अचानक यमकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस तांत्रिक बाबा को कोई कार से मंदिर में छोड़कर चला गया। सूत्रों से पता चला है कि बाबा ने मंदिर में घुसकर तांडव मचाना शुरू कर दिया। मंदिर की घंटी तोड़ डाली। अनाप-शनाप बातें करना शुरू कर दिया। उसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। प्रशासन की टीम उसे पकड़कर ले गई है।