गढ़वाल विवि में छात्रों का जमकर प्रदर्शन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्र संघ चुनाव और सभी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही दीक्षांत समारोह आयोजित करने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति से वार्ता करने के लिए अड़े छात्रों ने कुलपति गेट पर चढ़कर कुलपति सचिवालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विवि के सुरक्षा कर्मियों व विवि के अधिकारियों के धक्का मुक्की तक हुई।
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे कुलसचिव, डा. अजय खंडूड़ी, डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र कुलपति से मिलने में अड़े रहें। छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि अभी तक छात्रों के परीक्षा परिणाम नहीं खुल पाएं है, ऐसे में टॉपर छात्र मैडल से वंचित रह जायेगे। इस मौके पर उन्होने छात्र परिषद को एकेडमिक काउंसिल से छात्र परिषद को टर्न डाउन कराए जाने की मांग की। मौके पर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि 96 प्रतिशत रिजल्ट निकाल दिए गये है जो टॉपर छात्र होंगे उन्हें मेडल दिलाया जायेगा।