देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है।
दिसम्बर की शुरूआत होते ही पहाड़ से मैदान तक मौसम ने मिजाज बदलना शुरू हो गया है। आज बुधवार को सुबह से ही पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे। कई जगह सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। दोपहर तक सूर्य मुश्किल से बादलों से लड़कर थोड़ी देर के लिए बाहर तो निकला, लेकिन फिर बादलों के आगोश में ही समा गया। जिस कारण बुधवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। पिथौरागढ़ के मिलम, रालम, लास्पा सहित कई गांवों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने तीन दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। फिलहाल अन्य जगहों पर मौसम शुष्क ही बना रहेगा। पिछले दो तीन दिनों से तापमान लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो ठंड और बढ़ सकती है।