भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के दूसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। भारत की कुल बढ़त 332 रन की हो गई है। खेल खत्म होने के समय मयंक अग्रवाल 38 और पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। शुभमन गिल चोटिल होने के कारण पुजारा को बतौर ओपनिंग भेजा गया।
भारत ने दूसरे दिन 221/4 से आगे खेलना शुरू किया। मयंक 120 और साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। अभी स्कोर में तीन रन ही जुड़े थे कि ऋद्धिमान साहा 27 रन और अश्विन 0 पर आउट हो गए। मुंबई के एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारत के दस विकेट झटके। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद एजाज एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। ।