देहरादून। आम आदमी पार्टी के नेता और आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) की रोजगार गारंटी यात्रा प्रदेश की 70 विधानसभाओं में रविवार को शुरू हो गई है। देवप्रयाग विधानसभा मे सुबह लक्ष्मोली मंदिर में दर्शन एवं पूजन के बाद शहीद नागेंद्र सकलानी व अमर शहीद मोलू भरदारी के शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि माल्यार्पण किया गया।
कीर्तिनगर नए पुल से कीर्तिनगर बाजार होते हुए चौरास तक रोजगार गारंटी यात्रा के रोड शो में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद मढ़ी बाजार (चौरास) में पदयात्रा और तिरंगा यात्रा निकाली। आप की इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुए। श्रीनगर में कर्नल कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा के साथ गोला पार्क में सभा को भी संबोधित करेंगे।
कर्नल कोठियाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की देहरादून रैली को भी निशाना बनाया। उन्होंंने कहा कि पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पीएम मोदी की रैली फ्लॉप रही। रैली के बीच से ही लोगों के उठ कर जाने का मतलब है कि लोग मोदी के जुमलों के झांसे में अब नहीं आने वाले। अबकी बार भाजपा की विदाई तय मानी जा रही है।