देहरादून। बीते रोज सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की हेलीकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक गांव उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक की ग्रामसभा बिरमोली के सैंण में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान आसपास के भारी संख्या में गांव से सुबह से ही लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। जब वे सीडीएस बने थे तब भी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटद्वार, ऋषिकेश, देहरादून से तमाम लोग पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि आज तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों का निधन होने पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।
चमोली जनपद में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं पोखरी में आयोजित पांच दिवसीय शरदोत्सव मेले को भी 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मेले में 11 की रात से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और 13 दिसंबर को मेले का समापन होगा।