हरिद्वार। नाले की पुलिया निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से ज्वालापुर की एक लाख से अधिक आबादी ने पूरे दिन पानी की किल्लत झेलती रही। दिन भर पानी नहीं आने से जहां महिलाओं को रसोई व घर के दूसरे काम निपटाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को पेयजल के लिए हैडपंप का सहारा लेना पड़ा। लोगों को अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने से दिन भर पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण लोग सारे दिन परेशानियों से जूझते रहे।
ज्वालापुर में गुरुद्वारा रोड़ पर नाले पर पुलिया का निर्माण कार्य कर चला रहा है। रविवार की शाम जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान मुख्य पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी। पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई तो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी। जलसंस्थान के अधिकारियों को जब लाइन क्षतिग्रस्त की सूचना मिली तो उन्होंने ठीक कराने का प्रयास किया। लेकिन पानी का दबाव अधिक होने के कारण क्षतिग्रस्त लाईन की मरम्मत नहीं हो पायी। इसके बाद सोमवार सवेरे दस बजे से पूरे ज्वालापुर क्षेत्र की सप्लाई बंद कर लाईन को ठीक करने के प्रयास शुरू किया गया। आपूर्ति बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।