शादी में लड़के-लड़कियां टुन्न, बिना दुल्हन लौटी बारात
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक शादी के दौरान हंगामा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा। इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी है।
शिवपुरी के फिजिकल थाना अंतर्गत परिणय वाटिका में शिवपुरी के एसडीओ आरईएस हरिओम श्रीवास्तव की बेटी आयुषी का विवाह श्योपुर के उमेश सक्सेना के बेटे गगनदीप से था। दहेज की मांग, बारातियों के स्वागत में कमी, बुजुर्गों का सम्मान न होने से लेकर बारातियों के शराब पीकर टुन्न होने और स्टेज पर फोटो खींचने जैसे कई मुद्दों पर झगड़ा होता, सुलझता रहा। सुबह तक विवाद इतना बढ़ा कि वधु पक्ष ने बारात को बिना दुल्हन के ही लौटा दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया और देहात थाना प्रभारी विकास यादव भी मौके पर पहुंचे थे।समाधान नहीं निकला और वधु पक्ष बेटी को साथ लेकर घर चला गया। दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष के खिलाफ बंधक बनाने, चढ़ावे के जेवर आदि रखने की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने कहा कि वर पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है।