देहरादून। यह पहला मौका नहीं है, जब उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद में कमी रही हो। वर्ष 2020 को छोड़ दिया जाए तो बाकी वर्षों में हर बार इस मौके पर पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। अब जब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों गिरावट आई है और कोरोना के नए म्यूटेंट ओमिक्रॉन का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में पर्यटकों में क्रिसमस फेस्टिवल व न्यू इयर सेलेब्रेशन को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है।
पर्यटकों के आने का सिलसिला फिर भी जारी
बर्फबारी और क्रिसमस नये साल के जश्न से पूर्व ही पर्यटन नगरी जोशीमठ और हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस बार पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। पर्यटक रोपवे और चियर लिफ्ट का भी आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों की अच्छी तादात को देखकर होटल कारोबारियों के साथ ही अन्य व्यवसायियों के चहरे खिले रहे। औली के होटल कारोबारी अजय भट्ट ने बताया कि पिछले दिनों औली में हुई बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला बढ़ गया है।