ऋषिकेश की ड्रग तस्कर रवीना पुलिस के हत्थे चढ़ी
देहरादून। दुनियाभर के देशों में लोग ड्रग्स से जूझ रहे हैं, इनमें ज्यादातर संख्या युवाओं की है। ड्रग्स की अधिक मांग और इनके महंगा बिकने के कारण कई देशों में मादक पदार्थों की खेती तक की जाती है। हैरानी की बात ये है कि अफीम जैसी चीजों की खेती सरकार के प्रतिबंध के बावजूद छिपाकर की जाती है। यही कारण है कि ड्रग्स की लत से ग्रसित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।
स्कूल कॉलेज के किशोरों व युवाओं को नशे की लत लगाने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन तस्करों में एक महिला भी है। महिला तस्कर काफी लंबे समय से अवैध शराब और नारकोटिक्स ड्रग की तस्करी और बिक्री के कारोबार से जुड़ी है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवैध गांजा और शराब तस्कर रवीना भटनागर के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन बेखौफ महिला तस्कर तीर्थनगरी के युवाओं को नशे में धकेलकर उनका भविष्य को चौपट कर रही थी। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को माफिया पर गैंगस्टर लगाने और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।