देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की मौजूदगी में सोमवार को देहरादून में कई भाजपा कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। 11 अक्टूबर को पिछड़ी जाति के बड़े नेता माने जाने वाले वरिष्ठ मंत्री यशपाल आर्य विधायक पुत्र सहित कांग्रेस में शामिल हो गए थे। तराई में राजनीतिक परिदृश्य सोमवार को एकदम बदल गया। जब जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, भाजपा नेता पति सुरेश गंगवार सहित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने देहरादून में कांग्रेस का दामन थाम लिया। पिछले दिनों सुरेश गंगवार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी को कांग्रेस का पटका और माला पहनाकर का स्वागत किया। इस अवसर पर गोदियाल ने कहा कि गंगवार परिवार ने सदैव जनहित के सरोकारों के लिए आवाज उठाने का काम किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सुरेश गंगवार व उनकी धर्मपत्नी के कांग्रेस में सम्मिलित होने से पार्टी को भविष्य में बहुत मजबूती मिलने वाली है।