पूरब के मैनचेस्चर कानपुर को मोदी ने दी मैट्रो की सौगात
कानपुर। 13 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी और पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर को प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को निरालानगर रेलवे ग्राउंड से बड़ी सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे। कानपुर में मेट्रो का यह पहला चरण आईआईटी कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबा है। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है और इसकी पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है। इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर मेट्रो के पहले चरण का आज लोकार्पण हुआ और आगरा मेट्रो का भी काम चल रहा है।