नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता ने गिनाई राज्य सरकार की नाकामियां
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बेरोजगारी, कोरोना महामारी के कुप्रबन्धन, भ्रष्टाचार, खनन की लूट आदि के बहाने भाजपा सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला।
शुक्रवार को राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी ने युवाओं को घात लगा दिया है। वहीं कोविड कुप्रबन्धन ने देश व प्रदेश में कई प्रियजनों को खोया है तथा हरिद्वार में कोविड घपले की जांच भाजपा के नेताओं के नाम आने से पूरा राज्य शर्मिन्दा हुआ है। वहीं उन्होंने खनन में राज्य सरकार की लूट के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस लूट ने भी मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी के रूप में स्थापित किया है। दलित उत्पीड़न का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दलित भोजन माता के हाथ का बना खाना नहीं खाया जाता है। इसके विरुद्ध आवाज उठाने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। यह शर्मिंदगी की बात है।