उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल सुधार परीक्षा 4 से 11 अगस्त तक

रामनगर, 11 जुलाई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल सुधार परीक्षा चार अगस्त से प्रारंभ होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 13,513 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडियट में 17,727 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए थे। इन फेल छात्र-छात्राओं को इस वर्ष पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड सभागार में शुक्रवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 (प्रथम) एवं वर्ष 2024 (तृतीय) के परीक्षा कार्यक्रम निर्धारण पर चर्चा की गई। जिसमें परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2025 (प्रथम) एवं वर्ष 2024 (तृतीय) की परीक्षाएं 4 अगस्त से आरम्भ होकर 11 अगस्त के मध्य सम्पादित किये जाने पर सहमति प्रदान की गई।
4 अगस्त को हाई स्कूल के हिंदी तथा इंटरमीडिएट में हिन्दी, कृषि हिन्दी (केवल कृषि भाग-2 के लिए), अंग्रेजी व संस्कृत। 5 अगस्त को हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की तथा इंटरमीडिएट में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, हिन्दुस्तानी संगीत गायन, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र व शिक्षा शास्त्र की, 6 अगस्त को हाईस्कूल के संस्कृत, उर्दू, पंजाबी विषय की तथा इंटरमीडिएट में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा-शास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, कम्प्यूटर साइंस की, 7 अगस्त को हाई स्कूल के गणित, गृह विज्ञान केवल बालिकाओं के लिए, 8 अगस्त को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान तथा 11 सोमवार को हाई स्कूल में विज्ञान तथा इंटरमीडिएट में कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अभियन्त्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-2 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-2 के लिए) विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षाएं सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जायेंगी।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/