बांकेबिहारी मंदिर में दक्षिणा को लेकर जूतमपैजार
मथुरा। श्रीधाम वृन्दावन, यह एक ऐसी पावन भूमि है, जिस भूमि पर आने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है। ऐसा आख़िर कौन व्यक्ति होगा जो इस पवित्र भूमि पर आना नहीं चाहेगा तथा श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन कर अपने को कृतार्थ करना नहीं चाहेगा। कहा जाता है कि इस मन्दिर का निर्माण स्वामी श्री हरिदास जी के वंशजो के सामूहिक प्रयास से संवत 1921 के लगभग किया गया था।
मथुरा के वृंदावन में स्थित विश्व विख्यात ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को एक बार फिर से परंपरायें तार-तार हुईं। मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के दो गुट श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को लेकर आपस में ही भिड़ गए। मंदिर परिसर में ही दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी मिली है इस जूतमपैजार में एक गोस्वामी का दांत भी टूट गया।
सोमवार की सुबह बांकेबिहारी मंदिर में हर दिन की तरह श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला। मंदिर खुलने के एक घंटे बाद नौ बजे मोहित गोस्वामी अपने यात्री को दर्शन कराने ले आए। इसी दौरान भेंट दक्षिणा को लेकर सेवायत गोस्वामी शैलेंद्र गोस्वामी और उनके परिजनों की मोहित से कहासुनी हो गई।