क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग

Listen to this article

नई दिल्ली। नई दिल्ली में गुरुवार तड़के चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। राजेश शुक्ला (असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी, दिल्ली फायर सर्विस) के मुताबिक, कुल 105 खोखों में आग लगी, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिकल फाल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है और सुबह से ही कूलिंग का काम जारी है।

करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
लाजपत राय मार्केट में लगी आग की जद में आने से लगभग 100 दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) का कहना है कि लाजपत राय मार्केट में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button