देहरादून। चुनाव आचार संहिता लगते ही अलग अलग मांगों को लेकर धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने मायूस होकर अपना अपना सामान समेट लिया। इस सब के बीच सबसे ज्यादा नाराजगी पुलिस परिवार के सदस्यों ने जताई और 8 जनवरी के दिन को काला दिवस के तौर पर मनाने की बात कही है। कहा कि, 2022 के चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं, पुलिस परिवार सदस्यों ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, बीजेपी की चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा। दो लाख रुपये दिए जाने के सवाल पर कहा कि, दो लाख रुपये का लॉलीपॉप स्वीकार नहीं है।
एक कांस्टेबल ने त्यागपत्र सौंपा
ग्रेड-पे की मांग पूरी ना होने से नाराज सिपाही का त्यागपत्र भी वायरल किया गया है। वायरल हुए त्यागपत्र में लिखा गया है कि, उत्तराखंड पुलिस आरक्षी की वेतन विसंगति के कारण मानसिक स्थिति पुलिस विभाग में सेवा देने लायक नहीं है। जिस कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का प्रार्थना पत्र दिया गया है। फोन पर वार्ता के दौरान पुलिस परिवार की महिला ने दावा किया है कि, कांस्टेबल पद से सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।