गोपेश्वर। पर्यटन के क्षेत्र में चमोली जिले का मुख्यालय गोपेश्वर ने दुनिया के पर्यटक स्थलों में अपनी पहचान बनाई है। दुनिया के प्रतिष्ठित समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स की ओर से दुनिया भर में 52 प्लेस फॉर ए चैंज वर्ड की सूची बनाई गई है। जिसमें समाचार पत्र की ओर से गोपेश्वर नगर को 16वें स्थान पर रखा गया है। जो गोपेश्वर के साथ ही चमोली जिले के पर्यटन व्यवसाय के लिये बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
विदित हो कि गोपेश्वर को पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम चमोली के गुनियाल की बेटी पूनम रावत हाना ने किया है। पूनम जर्मनी में ट्रैवल कंसलटेंसी का कार्य करती हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में चमोली जिले के कोटेश्वर में फर्नवे फेयर ट्रैवल के माध्यम से ईको रिट्रिट बनाकर योगा, ध्यान, नेचुरल फार्मिंग, एडवेंचर, बर्ड वाचिंग और ट्रैकिंग एंड कुकिंग का कार्य शुरू किया। जिसके संचालन के लिए उन्होंने स्थानीय महिलाओं की मदद ली। वहीं अपने कार्य के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार करने के लिये वेबसाइड के माध्यम से कार्य शुरू किया।
पूनम रावत हाना का कहना है कि चमोली में पर्यटन की अपार संभावनाएं जिसे लेकर वे कार्य कर रही हैं।